वस्तु नहीं। मैं नारी हूँ!

वस्तु नहीं। मैं नारी हूँ!


माना की,घर चलाने की जिम्मेदारी हूँ।
पर, कोई वस्तु नहीं मैं नारी हूँ।



बच्चों को पाला करती हूँ ।
मैं घर भी संभाला करती हूँ।
हर-घर  वंश यूंही चलते रहें।
क्या इसलिए,ही बस पधारी हूँ?
कोई वस्तु नहीं मैं नारी हूँ।


सूने ससुराल में आकर,घर को मैं चहकाती हूँ।
आंगन की सूखी तुलसी को पानी दे फिर उगाती हूँ।
एक वक्त जहां खाना बनता था।
वहाँ दो वक्त बनाती हूँ।
बासी-सूखी जो खाते थे।
उन्हें ताज़ा हलवा-पूरी खिलाती हूँ।
सबके भोबे भरने के बाद
बचा-कुचा मैं खाती हूँ।
सबके सो जा ने के ही बाद 
ज़मीन पर लोट जाती हूँ।
छोटी सी गलती हो जाने पर
बाल्टी भर-भर लाछन लगाते हैं।
और ग़लती की जो वजह मैं देदू
तो कहते हैं कि, जु़बान बहुत चलाती हूँ।

औरत जात में पैदा हुई।
मर्यादा की हद रखें में जारी हूँ।
मर्यादा के चक्कर में ही पिस कर रह गई।
इसीलिए ही बरसो से मैं सब कुछ सहती जारी हूँ।
पति के निकम्मा होने पर मैं,
बाहर कमाया करती हूँ।
दौड़ी-दौड़ी मैं घर को आ
फिर खाना बनाया करती हूँ।
ठलुआ, ठरकी, निकम्मा हो।
या कितना भी आवारां हो।
लाख़ बुराईयाँ हो उसमें
पर फि़र भी मुझे गवारा हो।
रहे सदा वो मेरे साथ बस,
इतनी इच्छा रखती हूँ।
कमियां उसमें होने पर भी
मैं उसकी पूजा करती हूँ।
लम्बी आयु के लिए उसकी।
व्रत करवा चौथ भी रखती हूँ।
मरते दम तक साथ रहूंगी
ये ज़ुबा पे मैं लाती हूँ।
धोख़ा मैं कभी न दूगीं।
इतना विश्वास दिलाती हूँ ।
क्योंकि न ही मैं आवारी हूँ।
और ना ही व्यभिचारी हूँ।
कोई ऐसी-वैसी चीज़ नहीं।
मैं भारत देश की नारी हूँ।

नही चाहिये धन दोलत,
नहीं मैं कोई भिखारी हूँ।
 पर, प्यार की किश्त की,
है, मुझे ज़रूरत ,बस इतनी ही आभारी हूँ।
कोई वस्तु नहीं, मैं नारी हूँ।
कोई वस्तु नहीं, मैं नारी हूँ।
कोई वस्तु नहीं, मैं नारी हूँ।




नमस्कार-
हेमन्त राय (थियेटर आर्टिस्ट,लेखक,ब्लोग्गर)

Comments

  1. Great !!!
    Male dominating culture is a curse on us

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद हेमन्त जी। मेरे विचार पढ़ने के लिए और अपने रखने के लिए। अच्छी बातें 100 लोगों के मात्र पढ़ने के बजाय 10 ही अपने जीवन में उतारे तो ज़्यादा प्रभावकारी है।

      Delete

Post a Comment