बरेली की ‘पूर्णिमा शर्मा’ बनेंगी ‘आयुष्मान खुराना’ की प्रेमिका।
बरेली की ‘पूर्णिमा शर्मा’ बनेंगी ‘आयुष्मान खुराना’ की प्रेमिका।
By: Hemant rai.
https://youtu.be/o0qeQ_yHqtA
मढ़ीनाथ, बरेली की रहने वाली ‘पूर्णिमा शर्मा’ करने जा रही हैं अपने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत, ‘महानायक अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना’ और ‘सुजीत सरकार’ के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ से।
[Purnima Sharma] |
सभी की तरह बचपन से ही फ़िल्म देखने और फिर, उन किरदारों और उनकी स्तिथि को महसूस कर अपने चुन्नी में बांध कर रखने वाली पूर्णिमा शर्मा कहती है, कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि, जिस तरह किसी फ़िल्म के किरदार वा कहानी उस के मस्तिष्क पर छाप छोड़ जाते हैं। ठीक वैसे ही किरदारों को जीना और फिर दर्शकों पर उसकी छाप छोड़ने का मौका पूर्णिमा को भी मिलेगा।
रंगमंच से जुड़ना।
यूं तो सिनेमा और रंगमंच से हमेशा से लगाव था पर वो लगाव बस भीतर ही कुलबुला रहा था। बाहर नहीं निकल पड़ी रहा था। लेकिन, केसीएमटी में में बी⁰ एड⁰ के प्रशिक्षण के दौरान मुझे ‘रंग प्रशिक्षु नाट्य दल’ से जुड़ने का मौका मिला,तो मैंने जाने नहीं दिया। वहां मुझे ‘अमित रंगकर्मी और गरिमा सक्सेना’ जी से अभिनय की महत्वपूर्ण बारीकियों को समझने और सीखने का मौका मिला।उस वक़्त ऐसा लगा, मानो बस यही है, जो मैं करना चाहती थी। सो तय किया कि अब यही करना है। वहां मैंने ‘एकल नाटक के 30 प्रयोग किए। और फिर अभिनय को और नज़दीक से जानने की इच्छा हुई। इसलिए साल 2018 में ‘भारतेन्दु नाट्य अकेडमी’ लखनऊ, में प्रवेश लिया।
जब मैं भारतेन्दु नाट्य एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी तो, एक दिन पता चला कि यहां किसी फिल्म का ऑडिशन चल रहे हैं सो, मैं भी दोस्तो के साथ जाकर एक ऑडिशन दे आई। इतने लोगो के बीच पता नही था कि क्या होगा। पर एक दिन कॉल आया कि आप सिलेक्ट हो चुकी हैं।
आपका किरदार और आपका को-एक्टर कौन है?
आपका किरदार और आपका को-एक्टर कौन है?
आअ...! जो किरदार मैने निभाया है उसका नाम फोजिया है, जो कि फ़िल्म में आयुष्मान खुराना जी की प्रेमिका का है।
[Left:- Purnima Sharma, right:- Ayushman khurana]
आपके फिल्मी प्रेमी आयुष्मान खुराना का रील लाइफ से हटकर, रियल लाइफ किरदार कैसा है?
वो आज के दौर के एक फिल्मी स्टार है। पर रियल लाइफ में उतने ही सरल। आप उनसे पहली बार मिलते हैं साथ काम करते हैं और ऐसा लगता ही नही है कि आप ख़ुद एक नए कलाकार या अपनी शुरुआत कर रहें है। एक कलाकार होने के नाते वो नए कलाकार को भी उतनी ही रेस्पेक्ट देते हैं। जितनी कि किसी दिग्गज कलाकार को।
आपको कैसा लग रहा है, और फिल्म कब रिलीज़ हो रही है?
वो आज के दौर के एक फिल्मी स्टार है। पर रियल लाइफ में उतने ही सरल। आप उनसे पहली बार मिलते हैं साथ काम करते हैं और ऐसा लगता ही नही है कि आप ख़ुद एक नए कलाकार या अपनी शुरुआत कर रहें है। एक कलाकार होने के नाते वो नए कलाकार को भी उतनी ही रेस्पेक्ट देते हैं। जितनी कि किसी दिग्गज कलाकार को।
आपको कैसा लग रहा है, और फिल्म कब रिलीज़ हो रही है?
मैं फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं। फिल्म खत्म होने तक मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मुझे ये मौका मिला।
मैं बहुत खुश हूं कि इतनी जल्दी मुझे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी, आयुष्मान खुराना सुजीत सरकार जैसे निर्देशक के साथ, काम करने का मौका मिला।
और बात रही फ़िल्म की, तो वो आपको जल्द ही इसी 12
जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।
[Purnima asharma]
आज के समय में काफी नए चेहरे डेब्यू कर रहे हैं, कंपिटिशन के लिए आप खुद को कितना तैयार मानती हैं?
मेरा मानना है कि तैयारी अनुभव करने से आती है। आप जितना अनुभव करते हैं और निखार पाते हैं। मैं जितना काम करूंगी, उतना ही खुद को तैयार मानूंगी। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ती जाउंगी और बेहतर होती जाउंगी। जहां तक कंपिटिशन की बात है तो हर किसी की अपनी एक यूएसपी होती है। उन्हें उस पर काम करना चाहिए। और ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए।
मैं बहुत खुश हूं कि इतनी जल्दी मुझे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी, आयुष्मान खुराना सुजीत सरकार जैसे निर्देशक के साथ, काम करने का मौका मिला।
और बात रही फ़िल्म की, तो वो आपको जल्द ही इसी 12
जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।
[Purnima asharma]
आज के समय में काफी नए चेहरे डेब्यू कर रहे हैं, कंपिटिशन के लिए आप खुद को कितना तैयार मानती हैं?
मेरा मानना है कि तैयारी अनुभव करने से आती है। आप जितना अनुभव करते हैं और निखार पाते हैं। मैं जितना काम करूंगी, उतना ही खुद को तैयार मानूंगी। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ती जाउंगी और बेहतर होती जाउंगी। जहां तक कंपिटिशन की बात है तो हर किसी की अपनी एक यूएसपी होती है। उन्हें उस पर काम करना चाहिए। और ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए।
Comments
Post a Comment